
अल्मोड़ा| उत्तराखंड छात्र संगठन की भारती पांडे एशिया प्रशांत क्षेत्र युवा संगठन की एक बार फिर से कोषाध्यक्ष चुनी गई है|
इसकी घोषणा संगठन के सचिव लेबनान की आया ने की है|
बताते चलें कि यह संगठन 24 से अधिक देशों में जलवायु परिवर्तन और पर्यावरणीय मुद्दों पर काम कर रहे युवाओं का संगठन है|
भारती पांडे जो कि वर्तमान में एसएसजे परिषद में पत्रकारिता की छात्र है, उनको एक बार फिर से संगठन का कोषाध्यक्ष चुना गया है| भारती पांडे अल्मोड़ा के पल्यूं गांव की निवासी और राजकीय इंटर कॉलेज धौलछीना की पूर्व छात्रा रही है|
