Almora-भारतीय जनता पार्टी ने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के सम्मान हेतु आयोजित किया कार्यक्रम

अल्मोड़ा। 09-6-2023 को भारतीय जनता पार्टी की महासंपर्क अभियान के तहत वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मान समारोह में जिलाअध्यक्ष रमेश बहुगुणा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। सम्मान समारोह अल्मोड़ा पातालदेवी पार्टी कार्यालय के सभागार आयोजित हुआ जिसमें सभी मंडलो से वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया।उन्होंने कहा कि वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का किसी प्रकार से सम्मान में कोई कमी नही आने दी जायेगी।अल्मोड़ा विधानसभा के संयोजक व पूर्व विधायक कैलाश शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं ने जिस प्रकार नारा दिया बूथ जीता चुनाव जीता लेकिन अब पार्टी ने नारा दिया मेरा पन्ना सबसे चौकन्ना,हमारी सरकार ने 80 करोड़52 लाख लोगों को निशुल्क खाद्यान्न दिलाने का काम किया।उन्होने कहा कि जिनके मार्गदर्शन में हमको काम करने मौका मिला आज उन्हें सम्मानित करने अवसर मिला यह हमारे लिये गौरव की बात है। कार्यक्रम में आये सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओ के सम्मान में किसी प्रकार से कोई कमी आने नही दी जायेगी।मुख्यवक्ता गजराज बिष्ट ने कहा कि कई ऐसे कार्यकर्ता ऐसे भी रहे जिनके पास कभी कोई भी जिम्मेदारी नही थी उसके बावजूद पार्टी के लिये हर परिस्थिति में खड़े रहे लेकिन अपनी विचारधारा को नही छोड़ा उन सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को बहुत- बहुत धन्यवाद ।कहा कि वरिष्ठ कार्यकर्ता अपने- अपने क्षेत्र में या गांव मे घर- घर जाकर मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने का प्रयास करें तथा एक कमल का फूल सासंद के रुप में भेजना है। वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के मान सम्मान के लिये कमी नही आने दी जायेगी । उन्होंने कहा हमारी पार्टी की विचार पहले मेरा राष्ट्र फिर मेरी पार्टी फिर मेरा क्षेत्र की परिपाटी पर काम करती है। वरिष्ठ कार्यकर्ता ने सम्मान के लिये पार्टी संगठन का बहुत- बहुत आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम के जिला संयोजक व महामंत्री ललित दोसाद, विधानसभा संयोजक व पार्टी के उपाध्यक्ष कैलाश गुरुरानी ने पूरे कार्यक्रम का संचालन ने किया। कार्यक्रम के संयोजक मनोज वर्मा,पूर्व दर्जा मंत्री गोविन्द पिलख्वाल, प्रदेश कार्यकारिणी विशेष आमंत्रित सदस्य लता बोरा, जिलाउपाध्यक्ष बीना नयाल,मीना भैसोडा़,जिला महामंत्री धर्मेन्द्र बिष्ट,ललित मोहन दोसाद ,जिला मंत्री महेश बिष्ट,मिडिया प्रभारी राजेन्द्र बिष्ट,आई.टी.शैल गोविन्द मटेला, सह प्रभारी जगत तिवारी,जगदीश तिवारी ,संजय अग्रवाल,मंडल अध्यक्ष हवालबाग संजय बिष्ट, प्रेम लटवाल, महामंत्री अर्जुन बिष्ट,मनोज जोशी,मनीष बिष्ट,कमल अधिकारी,महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष किरन पंत, जिलाअध्यक्ष महिला मोर्चा लीला बोरा,कृष्ण बहादुर ,गिरीश खोलिया,गंगा बिष्ट,निर्मला जोशी,डा.इन्दु प्रभा जोशी,लता पान्डे,डा.एस.एस पथनी,सुभाष मलहोत्रा,नरेश वर्मा,राम सिहं,डा. गोपाल नयाल,अमर सिंह मेहता,गिरीश शर्मा,गोकुल मेहता,पान सिह,हरीश पंत,असलम खान,राधिका जोशी,मोहन जोशी,ललित मोहन साह,चम्पा पान्डे,पुष्कर नेगी,डुगर सिहं परिहार,इन्दर सिहं नेगी,दीपा वर्मा,सुनील कुमार,दीपा वर्मा,दीपा बिष्ट समेत 70 लोगों को सम्मानित किया गया।