
अल्मोड़ा: बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित 20वीं अखिल भारतीय बार परीक्षा (AIBE-XX) के परिणाम घोषित हो गए हैं।
इसमें क्षेत्र के होनहार युवा भारतेन्दु काण्डपाल पुत्र हेम चंद्र काण्डपाल ने सफलता अर्जित की है।
इस महत्वपूर्ण परीक्षा को उत्तीर्ण करने के साथ ही भारतेन्दु काण्डपाल अब आधिकारिक रूप से न्यायालय में विधि व्यवसाय (वकालत) करने के लिए अर्ह हो गए हैं।
भारतेंदु कांडपाल मूल रूप से बागेश्वर जनपद के कांडा क्षेत्र के रहने वाले हैं, उन्होंने अपनी उच्च शिक्षा सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा से प्राप्त की है
उनकी इस उपलब्धि पर परिजनों और शुभचिंतकों में खुशी की लहर है। भारतेन्दु ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के आशीर्वाद और कड़ी मेहनत को दिया है। स्थानीय लोगों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की है ।

