
अल्मोड़ा में स्थित सूर्य मंदिर कटारमल में 30 मार्च 2025 यानी कि कल रविवार से 7 अप्रैल 2025 तक श्रीमद् देवी भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। भागवत कथा में अधिक से अधिक भक्तों से पहुंचने की अपील की गई है। भागवत कथा से पहले दिनांक 30 मार्च को प्रातः 8:00 बजे से कलश यात्रा निकलेगी, यह कलश यात्रा कटारमल से तुंगेश्वरी मंदिर तक होगी और स्थानीय लोगों से कलश यात्रा में सम्मिलित होने की अपील भी की गई है। इसके बाद 9:00 बजे से 11:00 बजे तक दैनिक पूजा पाठ और 1:00 बजे से कथा का आरंभ होगा जिसके बाद 5:00 बजे से आरती और 8:00 बजे से कीर्तन होंगे। इस तरह सोमवार को 7 अप्रैल के दिन हवन तथा भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
