
बालप्रहरी,बाल साहित्य संस्थान तथा भारत ज्ञान विज्ञान समिति अल्मोड़ा द्वारा अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर जनपद स्तरीय निबंध प्रतियोगिता 2025 में प्राथमिक वर्ग में राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय – बासोट (भिकियासैंण), अल्मोड़ा में कक्षा – 5 में अध्ययनरत भगीरथ प्रकाश का चयन हुआ है। जनपद स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में भगीरथ के चयन होने पर ब्लॉक के शिक्षा अधिकारी व विद्यालय के प्रधानाध्यापक व संकुल के शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त की है। नवाचारी शिक्षक कृपाल सिंह ने जानकारी दी है, कि यह सम्मान दिनांक 7 सितम्बर, 2025 रविवार को रैमजे इण्टर कालेज -अल्मोड़ा के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में दिया जाएगा। निबंध प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागी को संयोजक आयोजन समिति द्वारा भोजन व आने – जाने का मार्ग ब्यय दिया जाता है। सम्मान समारोह प्रात: 10 बजे से मंचस्थ अतिथियों की उपस्थिति में प्रारम्भ होगा।