
अल्मोड़ा| दिन-प्रतिदिन साइबर अपराध का जाल बढ़ता जा रहा है| इसी को लेकर जिले में एसएसजे जीना परिसर और महिला पॉलिटेक्निक में महिला थानाध्यक्ष बरखा कन्यान ने साइबर अपराध पर गोष्ठी आयोजित की| इस दौरान उन्होंने छात्राओं को अनजान नंबर से आने वाली कॉल पर अधिक सतर्क रहने की बात कही| साथ ही कहा कि किसी भी प्रकार की अभद्रता को बर्दाश्त न करें|
वहां मौजूद छात्राओं के फोन पर गौरव शक्ति एप डाउनलोड करवाया गया| साइबर अपराध की जानकारी टोल फ्री नंबर 1930 पर देने की अपील की|
दूसरी ओर दन्या पुलिस ने डिग्री कॉलेज दन्या में कहा कि नौकरी का प्रलोभन देकर भी ऑनलाइन ठगी की जा रही है| सभी को जागरूक होना होगा| किसी भी प्रकार के झांसी में न आए|
