अल्मोड़ा:- बाल विकास विभाग का बुरा हाल……. खाली है परियोजना अधिकारियों की कुर्सी

अल्मोड़ा जिले में बाल विकास विभाग की हालत बेहद ही खराब है। बता दें कि जिले में 11 विकासखंड हैं और 11 विकास खंडों में 10 ऐसे विकासखंड हैं जहां पर बाल विकास परियोजना अधिकारी की कुर्सी खाली है। यही नहीं बल्कि बीते कई समय से सुपरवाइजर के 10 पद रिक्त चल रहे हैं। इसके अलावा आंगनबाड़ी केंद्रों और मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के लगभग 35 पदों पर नियुक्तियां नहीं हुई है।ऐसे में बच्चों का भविष्य भी खतरे में नजर आ रहा है। बता दें कि 11 बाल विकास खंड वाले जिले में केवल लमगड़ा विकासखंड में ही बाल विकास अधिकारी तैनात है। जिले में 3 से 6 साल के बच्चों को प्री – प्राथमिक शिक्षा देने के लिए 1860 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं लेकिन इन केंद्रों के बेहतर तरीके से संचालन हेतु संसाधनों की काफी कमी है। हवालबाग, ताकुला, द्वाराहाट, चौखुटिया, आदि में लंबे समय से बाल विकास परियोजना अधिकारी की कुर्सी खाली चल रही है जिससे कि आहरण वितरण संबंधी परेशानियां भी आ रही हैं। इसका असर बाल विकास से संबंधित कार्यो के संचालन पर पड़ रहा है। बता दें कि सुपरवाइजर के 10 पद भी खाली चल रहे हैं। फिलहाल रिक्त पदों की सूची शासन व निदेशालय को भेजी गई है।