अल्मोड़ा:- अधिकार मित्रों द्वारा जिले के इस विद्यालय में चलाया गया जागरुकता अभियान

अल्मोड़ा। आज दिनांक 19/07/2025 को “DAWN” स्कीम के तहत अधिकार मित्र संदीप सिंह नयाल व पंकज भगत द्वारा श्री कृष्णा विद्यापीठ स्कूल पाण्डे खोला अल्मोड़ा जागरूकता अभियान चलाया गया। उपस्थित विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणाम, रोकथाम व पुनर्वास आदि की जानकारी व रैली निकाली गई एवं नालसा (एसिड हमलों के पीड़ितों को कानूनी सेवाएं) योजना, 2016,कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम, 2013, नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।”हरेला महोत्सव” (पौधारोपण) के तहत शहरी क्षेत्र में औषधीय पौधों का वृक्षारोपण किया गया। दिनांक 1 जुलाई 2025 से 90 दिन तक चल रहे “मध्यस्थता राष्ट्र के लिए” के विषय में भी जागरूक किया गया व पंफ्लेट वितरित किये गए।

Leave a Reply