
उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशानुसार एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,अल्मोड़ा श्रीकांत पाण्डेय के मार्गदर्शन में शचि शर्मा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा निर्देशानुसार दिनांक -30/07/2025 को विश्व मानव तस्करी विरोधी दिवस (World Day Against Trafficking in Persons) व बाल सुरक्षा यात्रा के अनुक्रम समस्त जनपद अल्मोड़ा के सरस्वती शिशु मन्दिर खादी ,अल्मोड़ा इंटर कॉलेज अल्मोड़ा ग्राम -जाबड़ा ,राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जलना, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महतगांव में अधिकार मित्रों द्वारा विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया। उपस्थित विद्यार्थियों व ग्रामीणों को मानव तस्करी के कारण, मानव तस्करी की रोकथाम, मानव तस्करी के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता दिखाने और पीड़ितों को सहायता प्रदान करना, “बाल सुरक्षा यात्रा” अभियान जो मानव तस्करी के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने और बच्चों को बचाने के लिये है जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आज चलाया जा रहा है, बच्चों के अधिकारों, बाल श्रम, चाईल्ड लाईन नंबर- 1098, पुलिस / इमरजेंसी नंबर- 112, नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100, दिनांक- 1 जुलाई 2025 से 90 दिन तक चल रहे मध्यस्थता राष्ट्र के लिए अभियान, पॉक्सो अधिनियम, गुड टच बैड टच आदि विषय में जागरूक किया गया व आगामी दिनांक 13/09/2025 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के विषय में भी जानकारी दी गई तथा पंफ्लेट वितरित किये गए। जनपद अल्मोड़ा के समस्त विधालयों व ग्रामीण क्षेत्रों में विघार्थियों व ग्रामीणों द्वारा मानव तस्करी के खिलाफ जागरूक करने के लिए रैली निकाली गई।
