अल्मोड़ा:- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाया गया जागरुकता अभियान

उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशन एवं अध्यक्ष , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा श्रीकांत पाण्डेय के मार्गदर्शन में शचि शर्मा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा दिनांक 05/01/2026 से 12/01/2026 तक “राष्ट्रीय युवा दिवस (विवेकानंद जयंती)” के अवसर पर आठ दिवसीय जागरूकता अभियान के अनुक्रम में आज दिनांक 09/01/2026 को अति दुरस्त दुर्गम क्षेत्र स्थित ग्राम सौराल, सल्ट में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।जागरूकता शिविर का आरम्भ नालसा थीम गीत (” एक मुठ्ठी आसमान “) चलाकर किया गया। उपस्थित व्यक्तियों को एनसीबी की “जीवन को हां कहें, नशीली दवाओं को ना कहें” ई-प्रतिज्ञा पहल,नालसा (मादक द्रव्यों के खतरे का उन्मूलन) योजना, 2025, निःशुल्क कानूनी सहायता,मादक पदार्थों के दुरुपयोग के दुष्परिणाम,साइबर अपराध, मानसिक स्वास्थ्य, लैंगिक समानता और महिलाओं की सुरक्षा, बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006, नशीली दवाओं के दुरुपयोग व रोकथाम, प्रमुख गैर-सरकारी संगठनों, शिक्षा एवं कानून, नागरिकों के मौलिक कर्तव्यों और अधिकारों, राष्ट्रीय टोल-फ्री नशा मुक्ति हेल्पलाइन नंबर: 14446, मानस हेल्पलाइन 1933, नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 आदि के विषय में जानकारी दी गई व पंफ्लेट वितरित किये गए।शिविर में अधिकार मित्र हेमा पाण्डेय उपस्थित रहीं।

Leave a Reply