अल्मोड़ा:- अधिकार मित्रों द्वारा इस विद्यालय में चलाया गया जागरूकता अभियान

दिनांक 06/08/2025 से 07/08/2025 तक “जैनेरिक दवाएं प्रभावी, किफायती और आवश्यक ” दो दिवसीय जागरुकता अभियान के अनुक्रम में दिनांक 07/07/2025 को अधिकार मित्र संदीप सिंह नयाल व पंकज भगत द्वारा स्कूल- विक्टर मोहन जोशी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज एन.टी.डी. अल्मोडा में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आरंभ नालसा थीम गीत (“एक मुठ्ठी आसमान”) चलाकर किया गया।उपस्थित छात्राओं को जैनरिक दवाओं का महत्व,नालसा (वरिष्ठ नागरिकों को विधिक सेवाएं) योजना, 2016,साइबर अपराध, इंटरनेट और सोशल मीडिया धोखाधड़ी/घोटालों,नशीली दवाओं के दुरुपयोग, नशीली दवाओं की लत के दुष्प्रभावों, किशोरों में नशीली दवाओं के दुरुपयोग के नकारात्मक परिणामों, नशे या शराब की लत की रोकथाम और उसके प्रभाव, और प्राथमिक रोकथाम, नशीली दवाओं के दुरुपयोग की रोकथाम और उपचार,महिला प्रतिकर योजना-2020, पोक्सो अधिनियम, पीसी एवं पीएनडीटी अधिनियम, एनडीपीएस अधिनियम, नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100,माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण एवं कल्याण अधिनियम-2007,अन्य सरकारी कल्याणकारी योजनाएं व 1 जुलाई 2025 से 90 दिन तक चल रहे मध्यस्थता राष्ट्र के लिए अभियान व आगामी दिनांक 13/09/2025 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के विषय में भी जानकारी दी गई।जैनरिक दवाओं का महत्व पर आमजनमानस को जागरूक करने के लिए रैली निकाली गई।