अल्मोड़ा:- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार “अंतरराष्ट्रीय हिंदी दिवस” के अवसर पर आयोजित किया गया जागरूकता शिविर

सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा शचि शर्मा के निर्देशानुसार “अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी दिवस” के अवसर पर दिनांक- 14/09/2025 को अधिकार मित्र मोहित सिंह, बीना पवार, सोनिया गोस्वामी, मनोज गिरी, यमुना प्रसाद, कुन्दन लाल, किरन बाला, बबिता साह किरन आर्या, अमर प्रकाश आदि द्वारा ग्राम गौरखेत, कपकोट, दैरी चांचरी, रमनागांव,उद्याड़, छियानी, खनिया आदि में विधिक जागरुकता शिविर आयोजित किये गये।शिविरों का आरम्भ नालसा थीम गीत (एक मुठ्ठी आसमान) चलाकर किया गया।उपस्थित ग्रामीणों को हिन्दी भाषा का महत्व,भारतीय संस्कृति,सभ्यता का प्रतिबिम्ब, राष्ट्रीय एकता एवं निःशुल्क विधिक सहायता,साइबर सिक्योरिटी, साइबर अपराध आदि की जानकारी दी गई एवं माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के एंटी ड्रग कैंपेन की वीडियो दिखाई गयी।