
उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा श्रीकांत पाण्डेय के मार्गदर्शन में शचि शर्मा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा के आदेशानुसार दिनांक- 10/03/2025 को अधिकार मित्र विनीता आर्या व संदीप सिंह नयाल द्वारा मल्ला महल अल्मोड़ा में विधिक स्टाल लगाया गया व उपस्थित व्यक्तियों को नालसा (तस्करी और वाणिज्यिक यौन शोषण के पीड़ित) योजना, 2015 , मानव तस्करी, नालसा, सालसा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यों,अधिकार मित्र की भूमिका, निशुल्क विधिक सहायता की प्रक्रिया, साईबर सिक्योरिटी, साईबर क्राईम्स आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।निशुल्क सरल ज्ञानमाला पुस्तकें व पम्फलेट भी वितरित किए गये।
