अल्मोड़ा। रानीखेत में आज से शुरू होगी सेना की यूनिट हेडक्वार्टर कोटा भर्ती

अल्मोड़ा। आज दिनांक 7 नवंबर 2022 से उत्तराखंड में कुमाऊँ रेजीमेंट केंद्र रानीखेत में सेना के यूनिट हेड क्वार्टर कोटा भर्ती रैली की शुरुआत होने जा रही है। बता दें कि केंद्र द्वारा इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है और रविवार की शाम तक सेना से जुड़े परिवारों के युवा रानीखेत पहुंच भी चुके थे। बता दें कि आरसी मुख्यालय द्वारा जारी यूनिट हेड क्वार्टर भर्ती रैली कार्यक्रम के अनुसार भर्ती में सबसे पहले दिन सोमवार को अग्निवीर जनरल ड्यूटी पदों के लिए उत्तराखंड के सभी जनपदों के सैनिक परिवार से जुड़े युवाओं की भर्ती होगी। जिसके बाद 8 नवंबर को शारीरिक मापदंड में सफल रहने वाले अभ्यर्थियों के दस्तावेज जांचे जाएंगे। उसके बाद 9 नवंबर 2022 को अग्निवीर जनरल ड्यूटी के लिए उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, मध्यप्रदेश, दिल्ली, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और पूर्वोत्तर राज्यों के सैन्य आश्रित अभ्यर्थियों की भर्ती कराई जाएगी। जिसके बाद 11 नवंबर 2022 को अग्निवीर ट्रेडमैन की भर्ती में सभी राज्यों के रिलेशन अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे और अग्निवीर जनरल ड्यूटी के लिए विशिष्ट खिलाड़ियों की भर्ती आगामी 22 को होगी जिसमें सभी राज्यों के अभ्यर्थी शामिल हो पाएंगे। यह भर्ती रानीखेत सोमनाथ मैदान में होने वाली है।