अल्मोड़ा, ईजा स्टूडियो के तत्वावधान में उदय शंकर संगीत और नृत्य एकेडमी, अल्मोड़ा में आयोजित होने जा रहे ओपन माइक- किस्सागोई सीजन-2 कार्यक्रम के लिए देश भर से आवेदन आ चुके हैं। अगस्त के तीसरे सप्ताह में आयोजित होने जा रहे कार्यक्रम के लिए युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ना और उनकी प्रतिभा को सामने लाना है।
इसी संदर्भ में जनपद के जोशिज्यू रेस्तरां में हुई टीम सदस्यों की मीटिंग में ईजा स्टूडियो के क्रियेटिव डायरेक्टर मनीष मेहता ने बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि 25 जुलाई रखी गई है। आवेदन करने वाले प्रतिभागियों की संख्या 100 के पार पहुंच चुकी है। उत्तराखण्ड ही नहीं वरन अन्य राज्यों के लोग भी सीजन-2 कार्यक्रम हेतु आवेदन कर रहे हैं। आवेदन बिल्कुल निःशुल्क है। सीजन-2 का कार्यक्रम और भी बेहतर तरीके से आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सीजन-1 कार्यक्रम का टीजर जल्द ही रिलीज किया जायेगा।
बैठक में चयन समिति प्रभारी डॉ. पवनेश ठकुराठी ने कहा कि प्रेषित आवेदनों में से चयन समिति प्रतिभागियों की ऑनलाइन वर्कशॉप के बाद प्रतिभागियों का चयन करने के उपरांत कार्यक्रम को अंतिम रूप प्रदान करेगी। कार्यक्रम संयोजक अंकित जोशी ने युवाओं से आग्रह किया है कि वे अधिकाधिक संख्या में आवेदन कर अपनी प्रतिभा को सामने लाएं। कार्यक्रम में 13 वर्ष से अधिक के युवा प्रतिभाग कर सकते हैं। सीजन-2 हेतु आवेदन करने के लिए नीचे लिंक दिया जा रहा है-
https://forms.gle/Ntb5vkJyTVw8vJQ78
आवेदनकर्ता WhatsApp No.- 93108 35072 पर भी संपर्क कर सकता है। बैठक में दीपक नगरकोटी, वीरेंद्र सिंह सिजवाली, चंदन पांडे, हरीश कांडपाल, ललित तुलेरा, कमल जोशी, हिमांशु बनोला, मोहित जोशी, ललित बिष्ट, भास्करानंद तिवारी आदि मौजूद रहे।