अल्मोड़ा -: सौर ऊर्जा प्लांट के लिए जमीन न देने का ऐलान, आवश्यकता पड़ने पर सड़कों पर उतरेंगे ग्रामीण

अल्मोड़ा| जिले के भनोली तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत झालडूंगरा के तोकसेरी में सौर ऊर्जा प्लांट लगाने की कवायद चल रही है, लेकिन ग्रामीण इसका विरोध कर रहे हैं| लगभग एक तिहाई परिवार इसके पक्ष में नहीं है|


युवा नेता गोपाल भट्ट ने कहा कि भूमिया संघर्ष समिति को समर्थन देते हैं| उपजाऊ जमीन पर बाहरी लोग कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं तथा कुछ लोगों को भ्रमित करके गलत तरीके से लीज भी करवा ली है|
उन्होंने कहा कि इसको लेकर सैकड़ों ग्रामीण जल्द जिलाधिकारी से मिलेंगे| युवाओं का पूर्ण समर्थन ग्रामीणों को है| आवश्यकता पड़ने पर सड़कों पर उतरेंगे और पहाड़ और गांव हित में ग्रामीण एक साथ है| जिस प्रकार बाहरी लोग हमारे आर्थिक संसाधनों पर प्रहार कर रहे हैं यह गलत है, इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा|