अंकिता भंडारी हत्या मामले में युवाओं में आक्रोश है इसको लेकर अल्मोड़ा के युवाओं ने
सोबान सिंह जीना विश्वविद्यालय से गांधी पार्क
तक आक्रोश रैली कैंडल मार्च निकाली और सरकार से मांग करी कि इस जघन्य अपराध में शामिल भाजपा नेता का बेटा पुलकित आर्य व सभी लोगों को फांसी की सजा हो। इस प्रकार जो लगातार देवभूमि में प्रति जघन्य अपराध किए जा रहे हैं उनकी रोकथाम हो युवा नेता गोपाल भट्ट ने कहा एक तरफ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बात करती सरकार और दूसरी तरफ उससे जुड़े हुए भाजपा के नेता उनके बेटे इस तरह के जघन्य अपराध कर रहे हैं। यह किसी से छुपा नहीं है आज 21वीं सदी में भी बेटियों के साथ जो जघन्य अपराध हो रहा है वह कहीं ना कहीं दुखद है।
दोषी राजस्व पटवारी को भी सजा जेल होनी चाहिए और उसको जॉब से तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए क्योंकि उसके द्वारा इस मामले में आरोपी का साथ दिया गया और एक गरीब को दबाने की कोशिश की गई। इस प्रकार हमारी माता, बहनों की जिस प्रकार सुरक्षा पूरे प्रदेश और पूरे देश में है वह किसी से छुपी नहीं है। आज हमने एक बार फिर अपनी पहाड़ की बेटी को खो दिया है। जहां एक तरफ सरकार महिला सुरक्षा के नाम पर बड़े-बड़े दावे करती है वह सब खोखले नजर आ रहे हैं।महंगाई, बेरोजगारी चरम सीमा पर है इसलिए माता बहनों को मजबूरन ऐसे अपराधियों के साथ काम करना पड़ रहा है। कैंडल मार्च में गोपाल भट्ट, रिया कुटोला, लोकेश सुप्याल, पंकज फर्तियाल, कामेश कुमार, दीप्ति बनौला, पंकज कार्की, रोहन विश्वकर्मा, अमित कार्की, सुमित कार्की, हर्षित विश्वकर्मा, हर्षित दुर्गापाल, आदित्य कपिल, दीक्षा सुयाल, रवि मेर ,शुभम परगाई , संजू सिंह ,गोपाल सिजवाली, दीपक कनवाल, रोहित भट्ट आदि शामिल रहे।
..