
अल्मोड़ा। जिले में अराजक तत्वों ने कार में आग लगा दी। बता दें कि जिले के लमगड़ा से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां घर के बाहर खड़ी कार को अराजक तत्वों ने आग के हवाले कर दिया। आग से कार के साथ अंदर रखे जरूरी दस्तावेज और नगदी भी जलकर राख हो गई। शुक्रवार रात पुलिस ने ज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है। तड़ैनी जाख निवासी प्रताप सिंह के अनुसार रोजाना की तरह उन्होंने अपनी कार को घर के बाहर पार्क कर दिया और अज्ञात व्यक्ति ने कार में आग लगा दी।
जब तक आग लगने की सूचना मिली तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी और कार में रखे जरूरी दस्तावे, एटीएम कार्ड, पहचान पत्र और ₹25000 की नगदी भी जल गई। अज्ञात ने निजी रंजिश के चलते आग लगाने की कोशिश की है और पीड़ित ने मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही की मांग की है।