अल्मोड़ा:- एक ही परिवार के 5 लोगों पर अज्ञात युवक ने किया जानलेवा हमला…….. पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा। जिले के भिकियासैंण विकासखंड तहसील से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां एक ही परिवार के 5 लोगों पर अज्ञात युवक ने जानलेवा हमला कर दिया। बता दें कि तहसील के अंतर्गत राजस्व उपनिरीक्षक क्षेत्र नैनवाल पाली के कुन्हील स्योतरी गांव में अज्ञात युवक ने एक परिवार के पांच लोगों पर जानलेवा हमला किया जिसके बाद घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल 3 लोगों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। बता दे कि मंगलवार की रात करीब 8:00 बजे अज्ञात युवक हिम्मत सिंह के घर पहुंचा और युवक ने पानी मांगा पानी पीने के बाद अचानक उसने घर के लोगों पर ईंट और पत्थर बरसाने शुरू कर दिए इस घटना में हिम्मत सिंह समेत परिवार के 5 लोग घायल हो गए जिन्हें 108 की मदद से सीएचसी पहुंचाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल लोगों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। चिकित्सकों के अनुसार गंभीर घायलों के सिर पर गहरी चोट आई है इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने और पुलिस ने हमलावर की खोज करनी शुरू कर दी है तथा पुलिस जल्द ही हमलावर को पकड़ लेगी।