
अल्मोड़ा। जिले में दो गाड़ियां आग में जलकर राख हो गई हैं। जिले के भैरव मंदिर के पास स्थित नगर निगम के कॉम्प्लेक्स की पार्किंग में एक ऑल्टो कार में आग लग गई और ऐसे में स्विफ्ट को भी नुकसान पहुंचा है। दोनों गाड़ियों को पार्किंग में खड़े काफी समय हो गया था और अनुमान लगाया है गया है कि अराजक तत्वों ने कार में आग लगाई होगी। इस घटना के बाद सूचना मिलते ही पुलिस और फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची तथा काफी कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जानकारी के मुताबिक पार्किंग में सीसीटीवी कैमरे नहीं है जिसके चलते आग के असल कारणों का पता नहीं लग पा रहा है मगर शक है कि अराजक तत्वों ने आग लगाई होगी। पार्किंग में लगे फायर एक्सटिग्यूशर भी खराब चल रहे हैं जिस कारण आग बुझाने में देरी हुई मगर फिर भी फायर सर्विस की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पा लिया था।