अल्मोड़ा:- मालदीव में अल्मोड़ा की बेटी कर रही है शानदार प्रदर्शन…… बैडमिंटन क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

अल्मोड़ा। उत्तराखंड राज्य के युवा हर क्षेत्र में आगे हैं तथा देश- विदेशों में अपने शहर का नाम रोशन कर रहे हैं। बता दें कि अल्मोड़ा की बैडमिंटन खिलाड़ी अदिति का मालदीव में आयोजित लिनिग बैडमिंटन इंटरनेशनल में शानदार प्रदर्शन जारी है। आदिती ने इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड की ही स्नेहा रजवार को हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है और उनका मुकाबला अब भारत की आकर्षी कश्यप के साथ होने जा रहा है। बता दें कि महिला युगल में अल्मोड़ा की स्नेहा रजवार ने दिल्ली की खुशी ठक्कर के साथ जोड़ी बनाकर क्वार्टर फाइनल में स्थान बनाया है। जिले की इन दोनों खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर खेल प्रेमियों ने खुशी जताई है और इन्हें आगे के लिए शुभकामनाएं दी हैं।