
अल्मोड़ा| देशभर में अल्मोड़ा जलागम को जलवायु अनुकूल रोजगार सृजन में तीसरा स्थान मिला है|
नीति आयोग, भारत सरकार एवं एक्सेस विकास संस्था की तरफ से संयुक्त रूप से आयोजित लाइवलीहुड्स इंडिया शिखर सम्मेलन में यह पुरस्कार दिया गया|
यह पुरस्कार जलागम को जल संरक्षण, जल संग्रहण में बेहतर काम कर रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए दिया गया|
जलागम परियोजना के निदेशक डॉ एसके उपाध्याय के अनुसार, दिल्ली में 19 , 20 जनवरी को 13 वां लाइवलीहुड्स इंडिया शिखर सम्मेलन आयोजित हुआ| इस दौरान सीताराम राव केस स्टडी कंपेंडियम का विमोचन हुआ, जिसमें देश भर से प्राप्त 10 विशिष्ट प्रविष्ठियां शामिल हुई• इन प्रविष्टियों का विषय रोजगार के अवसरों में वृद्धि करना था| जलागम ने जल प्रबंधन पर आधारित ‘जलवायु अनुकूल रोजगार के अवसरों के सृजन’ विषय पर अपने प्रविष्टियों को शामिल किया| जिसमें जलागम को तीसरा पुरस्कार मिला है|
दिल्ली में स्मॉल इंडस्ट्री डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व अधिशासी निदेशक बृजमोहन ने यह पुरस्कार दिया|
जलागम ने प्रयोजना के तहत जिले की 5 ग्राम पंचायतों में कम लागत में खेतों तक पानी पहुंचाकर रोजगार के अवसर पैदा किए| सोलर पंप के माध्यम से तलहटी से ऊंचाई वाले स्थानों में पाइपों के माध्यम से पानी पहुंचाया गया| जिससे लागत भी बहुत कम आई और खेतों तक पानी पहुंचने से क्षेत्र में लोग सब्जी उत्पादन, मत्स्य पालन व अन्य रोजगार से जुड़े|
जिस काम का फल जलागम को मिला और जलागम की यह थीम देश भर की चुनिंदा थीम में शामिल हुई|
