Almora:- पेड़ गिरने के कारण तीन घंटे तक बाधित रहा अल्मोड़ा- पिथौरागढ़ नेशनल हाईवे…… वाहनों को उठानी पड़ी समस्याएं

अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ का नेशनल हाईवे 3 घंटे तक बाधित रहा। बता दे कि राष्ट्रीय राजमार्ग अल्मोड़ा- पिथौरागढ़ पर पेटशाल के पास चीड़ का पेड़ गिर गया जिससे सड़क बंद हो गई और वाहनों की लंबी कतार लग गई।

लोग इस दौरान जाम में फंस गए। जब इसकी सूचना फायर टीम को मिली तो पेड़ को हटाया गया जिसके बाद यातायात सुचारू हुआ। बता दे कि सोमवार की रात को अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क में चीड़ का पेड़ गिर गया जिससे वाहनों की आवाजाही भी रुक गई और वाहन लंबी कतार में फंसे रहे। इसके बाद रात करीब 10:00 बजे फायर सर्विस अल्मोड़ा को इसकी सूचना मिली और सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंच गई इसके बाद वुडन कटर की सहायता से पेड़ काटकर सड़क को साफ किया गया और यातायात सुचारू हुआ।