अल्मोड़ा:-डीडीए को पूर्ण रूप से समाप्त करने के लिए सर्वदलीय संघर्ष समिति ने गांधी पार्क में दिया धरना

अल्मोड़ा। जिले में डीडीए समाप्ति के लिए सर्वदलीय संघर्ष समिति की ओर से धरना प्रदर्शन किया गया। जिला विकास प्राधिकरण समाप्त करने की मांग को लेकर सर्वदलीय संघर्ष समिति ने गांधी पार्क में धरना दिया और सरकार पर उपेक्षा का आरोप भी लगाया तथा इस दौरान डीडीए समाप्ति की मांग करते हुए संघर्ष समिति ने खूब नारेबाजी भी की और कहा कि संघर्ष समिति को धरना देते हुए 5 साल से अधिक का समय हो गया है लेकिन अभी तक सरकार ने इस मामले में कुछ नहीं किया।अल्मोड़ा समेत पूरे पर्वतीय क्षेत्र में 2017 में प्रदेश सरकार ने व्यावहारिक तरीके से प्राधिकरण लागू कर दिया गया था और अब सरकार को इसे समाप्त करना होगा। इस धरने में पूर्व जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक ,चंद्रकांत जोशी, ललित मोहन पंत, राजू गिरी समेत कई लोग मौजूद थे।