अल्मोड़ा -: इन चार कफ सिरप को लेकर जिले में अलर्ट

अल्मोड़ा| विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से भारत के चार कफ सीरप को लेकर जारी अलर्ट के चलते औषधि निरीक्षक ने अल्मोड़ा जिले के मेडिकल स्टोरों के लिए मौखिक निर्देश जारी किए हैं|


डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि भारत के हरियाणा राज्य में बनी बच्चों की यह चारों दवाई घातक केमिकलों से दूषित है और दोयम दर्जे की है| जांच में यह पता चला है कि इन दवाइयों में सीमा से अधिक डायथिलीन ग्लाइकोल और एथिलीन ग्लाइकोल है| दोनों ही रसायन जानलेवा साबित हो सकते हैं|
इधर ड्रग्स इंस्पेक्टर मीनाक्षी बिष्ट ने कहा कि इस मामले में लिखित रूप से कोई निर्देश जारी नहीं किए गए| सभी दवा विक्रेताओं को मौखिक रूप से उपरोक्त दवाओं का वितरण न करने के लिए आगाह किया गया है|
ये 4 कफ सीरप -: प्रोमेथाजिन ओरम सॉल्यूशन बीपी, कोफेक्सनालिन बेबी कफ सिरप, माकॉफ बेबी कफ सिरप और माग्रिप एन कोल्ड|