अल्मोड़ा -: भर्ती घोटाले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने की सीबीआई (CBI) जांच की मांग

अल्मोड़ा:- आज दिनांक 2 सितंबर 2022 को शुक्रवार के दिन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अल्मोड़ा इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा सरकार से यूकेएसएसएससी और विधानसभा भर्ती घोटाले की अतिशीघ्र सीबीआई जांच करवाने की मांग के लिए धरना प्रदर्शन किया गया और इस दौरान उन्होंने भ्रष्टाचारियों का पुतला दहन भी किया। बता दें कि कार्यकर्ताओं द्वारा “भ्रष्टाचारियों सावधान, जाग उठा है नौजवान” के नारों के साथ धरना प्रदर्शन किया गया युवाओं ने इसी नारे के साथ अपना आक्रोश जताया।

यह धरना प्रदर्शन अल्मोड़ा के चौघानपाटा में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया जिसमें उन्होंने सरकार से भर्ती घोटालों के लिए सीबीआई जांच की मांग की और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कड़ा विरोध प्रदर्शन भी किया इस विरोध प्रदर्शन में प्रदेश छात्र संघ चुनाव प्रभारी और छात्र संघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती, प्रदेश सहमंत्री राजन जोशी, नीरज बिष्ट, रोहन भोजक, ऋषि भाकुनी, भारतेंदु कांडपाल, राहुल कुमार, विवेक तिवारी, मोनू, भरत गडिया, विजय सिंघवाल, दीपक जोशी शामिल रहे।