अल्मोड़ा:- दो साल के इंतजार के बाद मेडिकल कॉलेज में अब शुरू होगा ब्लड बैंक का संचालन

अलमोड़ा जिले के मेडिकल कॉलेज में अब एक माह के भीतर ब्लड बैंक का संचालन शुरू किया जाएगा। बता दें कि कॉलेज में 2 साल के इंतजार के बाद अब जाकर ब्लड बैंक के अस्तित्व में आने की उम्मीद जगी है और इसके लिए मरीज को अब भटकना नहीं पड़ेगा। कॉलेज प्रबंधन को खून के अभाव में मरीजों को हायर सेंटर रेफर करना पड़ता था मगर अब ब्लड बैंक के संचालन से मरीजो को यहीं पर लाभ मिलेगा।

ब्लड बैंक संचालन हेतु ड्रग कंट्रोल की टीम ने मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर लिया है और जल्द ही टीम अपनी रिपोर्ट केंद्र और राज्य सरकार को सौंपेगी तथा यहां पर ब्लड बैंक के संचालन की अनुमति मिलेगी। बता दे कि अल्मोड़ा ,बागेश्वर, और पिथौरागढ़ के मरीज को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अल्मोड़ा जिले में 425 करोड़ रुपए से मेडिकल कॉलेज बनाया गया था मगर यहां पर कई ऐसी सुविधाए नहीं है जो कि मरीज के लिए बेहद जरूरी है। यहां पर ब्लड बैंक ना होने के कारण मरीज और तीमारदार खून के लिए भटकते रहते हैं ऐसे में मरीजों को हायर सेंटर रेफर करना पड़ता है मगर अब टीम द्वारा निरीक्षण करने के बाद एक माह के अंतर्गत यहां से ब्लड बैंक का संचालन होगा इसके बाद मरीजो को खून के लिए इधर-उधर नहीं भटकना होगा।

Recent Posts