
अल्मोड़ा। जिले के सोमेश्वर में बीते बुधवार की रात्रि को बादल फटने के बाद नदी नाले उफान में आ गए और घर तथा लोगों की दुकानों में मलबा जम गया। बता दे कि प्रभावित क्षेत्रों में अभी तक घरों और दुकानों से मलबा नहीं हटा है।
प्रभावित घरों से मलवा हटाने में जुटे हैं और प्रशासन रास्तों से मलबा हटा रहा है। इसके अलावा चनौदा में पिछले तीन दिनों से बिजली नहीं आई है। जिसके चलते लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बिजली के साथ-साथ लोग पानी के लिए भी तरस गए हैं। सोमेश्वर के चनौदा, अधुरिया, भनार आदि गांवो के लोगों के लिए बुधवार की रात की बारिश आफत बनकर बरसी और पहाड़ी से आए मलबे ने लोगों के घरों ,रास्तों और दुकानों में जमावड़ा बांध दिया है और अभी तक वहां के हालात सामान्य नहीं हो पाए हैं लोग घरों और दुकानों से मलबा हटा रहे हैं और प्रशासन रास्ते साफ़ करवा रहा है। पेयजल लाइने भी ध्वस्त हो गई है जिसके कारण जलापूर्ति नहीं हो पा रही हैं। 3 दिन से क्षेत्र के लोग काफी परेशानियों का सामना कर रहे हैं।