Almora -: 9 वर्षीय बच्चे की मौत के बाद हरकत में आया स्वास्थ्य विभाग, 110 लोगों की जांच

अल्मोड़ा| हवालबाग ब्लॉक के कसून ग्राम पंचायत में 9 वर्षीय बच्चे की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गई है| बीते दिवस विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर 110 लोगों की स्वास्थ्य जांच की| लोगों को जरूरी दवाएं बांटी गई|
बताते चलें कि मंगलवार को हवालबाग ब्लाक के ग्राम कसून निवासी संजय सिंह मटियानी के 9 वर्षीय पुत्र मयंक सिंह मटियानी की अचानक तबीयत बिगड़ गई| कहा जा रहा है कि स्कूल से घर आते वक्त उसने रास्ते में अपने दोस्तों के साथ आइसक्रीम खाई थी| जिसके बाद उसे दस्त शुरू हो गए और गुरुवार सुबह परिजनों ने उसे बेसुध हालत में देखा| जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से परिजन बच्चे को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे| जहां इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया| बच्चे की मौत के बाद स्वास्थ्य महकमे ने 2 सदस्य डॉक्टरों की टीम गांव में भेजी| जहां टीम ने शिविर लगाकर 110 ग्रामीणों की जांच की जिसमें 16 बच्चों की भी जांच की गई| प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ रंजन तिवारी ने कहा कि 25 से 30 लोगों में हल्के सर्दी, जुखाम और बुखार की शिकायत थी| एक 12 वर्षीय बच्चा और एक बुजुर्ग को पूर्व में उल्टी-दस्त की शिकायत थी| लेकिन गांव में डायरिया से पीड़ित कोई नहीं निकला|