अल्मोड़ा:- मंदिर के दिये से जला अधिवक्ता का मकान……हुआ भारी नुकसान

अल्मोड़ा। जिले से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां पर एक मकान मंदिर के दिये से जल गया। बता दे कि नगर के पास मल्ला चीनाखान में दिये से आग बढ़ गई जिसके कारण अधिवक्ता का मकान जल गया और घर में रखा सामान भी खाक हो गया। राहत की बात यह है कि घर में रह रहे लोग सुरक्षित हैं।

फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और किसी भी बड़ी तरह की घटना होने से बच गई। मंदिर में दिया जल रहा था और यहां पर लगे कैलेंडर में आग भड़क गई जो कि पूरे मकान में फैल गई यह आग दूसरी मंजिल पर लगी तथा जब निचले तल में धुएं का गुबार पहुंचा तो पीड़ित और उनके परिवार वालों को घटना के बारे में पता चला सभी नींद से उठकर बाहर की तरफ दौड़े और अपनी जान बचाई। इसके बाद वह चिल्लाने लगे तथा आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने मोर्चा संभालते हुए आग बुझाई और बड़ी घटना होने से टल गई।