Almora- ऑपरेशन मुक्ति के जरिए स्कूल में कराया बच्चों का दाखिला

अल्मोड़ा। जिले में पुलिस का ऑपरेशन मुक्ति अभियान जारी है और इस अभियान के तहत पुलिस ने इस दौरान कई बच्चों का दाखिला स्कूल में करवा दिया है। इसी कड़ी में थाना अध्यक्ष भत्रौजखान संजय पाठक तथा चौकी प्रभारी भिकियासैंण मदन मोहन जोशी ने 3 बच्चों को चिन्हित कर राजकीय प्राथमिक विद्यालय भिकियासैंण में दाखिला करवाया है। चौकी प्रभारी द्वारा आज गुरुवार को बच्चों के परिजनों को शिक्षा का महत्व बताते हुए उनकी काउंसलिंग की गई। राजकीय प्राथमिक विद्यालय में उनका दाखिला कराया गया और साथ ही परिजनों से अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजने व स्कूल प्रबंधन से बच्चों का विशेष ध्यान रखने हेतु वार्ता की गई है। इस दौरान पुलिस ने इन बच्चों को स्कूल बैग व शिक्षा ग्रहण सामग्री प्रदान की। साथ ही स्कूल के सभी बच्चों को चॉकलेट वितरित कर थाना अध्यक्ष ने बच्चों को मन लगाकर शिक्षा ग्रहण करने हेतु प्रेरित किया। बच्चों को भिक्षावृत्ति और बालश्रम से मुक्ति दिलाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है तथा इस अभियान के तहत जिले के कई बच्चों का दाखिला स्कूल में हो चुका है।