
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई गरुराबांज अल्मोड़ा के कार्यकर्ताओं द्वारा दिनांक 03/02/2022 और 04/02/2022 को भारी बर्फ बारी होनी की वजह से यातायात सुविधाएं पूर्ण रूप से बंद थी जिससे यात्रियों को बहुत असुविधा हुई तथा रोड में फसे गाड़ियों को विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने धक्का मार के आगे बढ़ाया और रुके हुए यात्रियों को रात को भोजन , उनके रहने की व्यवस्था तथा रोड खुलवाने में पूर्ण रूप से मदद की। बर्फ में एक पिथौरागढ़ जिले के 75 वर्षीय दादी जी जो रात्रि बर्फबारी में फसी थी उनको ना प्रशासन से मदद मिल पाई ना किसी नेताओ के द्वारा लेकिन विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने 75 वर्षीय दादी को कुशलता पूर्वक दन्या तक उनकी गाड़ी तक पहुंचाया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कुमाऊँ सह संयोजक दीपू भैंसोड़ा ने बताया कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सदैव सेवा भाव के लिए तत्पर रहते हैं। चाहे वो परिस्थितियां किसी भी प्रकार की हो वो हमेशा एक कदम आगे रहते है जिसमे सहयोगी कुमाऊं सह संयोजक एवीबीवीपी दीपू भैसोड़ा , पूर्व नगर अध्यक्ष गौरव नैनवाल , पूर्व इकाई अध्यक्ष हेमंत सिंह, दिनेश गैड़ा , अशोक पांडे , सोशल मीडिया प्रभारी एबीवीपी गोपाल सिंह बिष्ट, आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
