Almora -: टुल्लू पंप से पानी खींचने पर होगी कार्रवाई, पढ़ें पूरी खबर👇

रानीखेत (अल्मोड़ा)| छावनी परिषद ने क्षेत्र में लोगों के टुल्लू पंप से पानी खींचने की शिकायत के बाद कड़ा रुख अपनाया है|


जानकारी के मुताबिक, पानी खोलते वक्त लोग मेन लाइन में टुल्लू पंप से पानी खींच रहे हैं| इसके अलावा कई लोग घरेलू पेयजल लाइन को निजी प्लंबर के सहयोग से मुख्य लाइन से जोड़ रहे हैं| जिससे पर्याप्त पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है| ऐसे लोगों को चेतावनी दी गई है कि यदि यह प्रक्रिया नहीं रोकी गई तो छावनी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी|
दरअसल, बार-बार छावनी परिषद की ओर से चेतावनी के बावजूद कैंट क्षेत्र के लोग टुल्लू पंप लगाना नहीं छोड़ रहे हैं| अब यह शिकायत एक बार फिर छावनी कार्यालय तक पहुंच गई है|
परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी नागेश कुमार पांडेय के मुताबिक, बार-बार शिकायतें आ रही है| टुल्लू पंप से पानी खोलने के कारण लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है|
कहा कि टुल्लू पंप का प्रयोग पानी खुलते वक्त किया जा रहा है| जिस कारण पाइप लाइनों में दबाव नहीं बन पा रहा है, जिससे पानी की पर्याप्त आपूर्ति नहीं हो पा रही है|


उनका कहना है कि वह पूर्व में भी कई बार चेतावनी दे चुके हैं, लेकिन लोग नहीं मान रहे हैं| अगर अब यह प्रक्रिया नहीं रुकी तो छावनी अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई होगी| पकड़े जाने पर संबंधित उपभोक्ताओं के संयोजन काट दिए जाएंगे|