![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
अल्मोड़ा। वर्तमान समय में अल्मोड़ा जिले के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जा रही है। बता दे कि पुलिस सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और ट्रैफिक नियमों का जनता को पालन कराने के लिए यह अभियान चला रही है और जो भी व्यक्ति ट्रैफिक नियमों को तोड़ रहा है पुलिस उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही कर रही है। इसी कार्यवाही के दौरान आज गुरुवार को पुलिस के इंटरसेप्टर वाहन ने लोधिया में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने 5 वाहन चालकों के खिलाफ यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर चालानी कार्यवाही की। बता दें कि पुलिस ने पांचों चालकों से ₹3000 का जुर्माना वसूला और साथ में पुलिस ने निर्देश दिए कि सभी यातायात नियमों का पालन करें और नियमों का उल्लंघन ना करें बता दें कि पुलिस यह अभियान बीते कई दिनों से चला रही है और इस दौरान पुलिस ने लोगों से नियमों का उल्लंघन करने पर हजारों का जुर्माना भी वसूल लिया है तथा पुलिस का कहना है कि कोई भी व्यक्ति अगर यातायात के नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)