अल्मोड़ा:- चरस के साथ आरोपित गिरफ्तार….. पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में शासन प्रशासन दोनों अपने स्तर से नशे के खिलाफ अभियान चला रहे हैं और ऐसे में विभिन्न जिलों की पुलिस अपने-अपने थाना क्षेत्र में नशे की अवैध तस्करी के खिलाफ अभियान चलाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है। पुलिस ने अल्मोड़ा में एक तस्कर से 966 ग्राम चरस बरामद की है और एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। लमगड़ा थाना अध्यक्ष राहुल राठी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने धौलकड़ियां तिराहा में चेकिंग अभियान चलाया इस दौरान एक व्यक्ति की चेकिंग करते हुए पुलिस ने 966 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपित की पहचान हीरा बल्लभ मेलकानी निवासी मुक्तेश्वर नैनीताल के रूप में हुई है जो कि गांव से चरस खरीदकर बेचने के लिए लेकर जा रहा था।

Leave a Reply