अल्मोड़ा:- 8 से अधिक वाहनों में तोड़फोड़ करने वाला आरोपित गिरफ्तार

अल्मोड़ा। जिले में 8 से भी अधिक वाहनो में तोड़फोड़ करने वाले आरोपित को हिरासत में ले लिया गया है। बता दें कि एनटीडी क्षेत्र में अराजक तत्व ने 8 से अधिक वाहनों में तोड़फोड़ की। शीशे तोड़ डालें और दोपहिया वाहनों को भी क्षति पहुंचाई।

अराजक तत्व की पहचान सीसीटीवी कैमरे से हुई जिसके बाद पुलिस ने आरोपित को हिरासत में नहीं लिया है। एनटीडी में गुरु अकादमी से पपरशैली इको पार्क के मध्य अराजक तत्वो ने जमकर उत्पात मचाया और 8 से अधिक वाहनों को क्षतिग्रस्त किया। पुलिस के मुताबिक अपराधी ने बालम सिंह मेहरा, सूरज टम्टा, चंद्रशेखर तिवारी, संजय बिष्ट, गोविंद सिंह समेत आदि के वाहन तोड़ डालें। इस मामले में पीड़ितों ने बृहस्पतिवार को कोतवाली पहुंचकर तहरीर सौंपी। इसके बाद आरोपित राहुल गोस्वामी निवासी भवाली को हिरासत में ले लिया गया और उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

Recent Posts