अल्मोड़ा- फर्जी दस्तावेज लेकर सेना में भर्ती होने पहुंचा अभियुक्त…… सश्रम कारावास

अल्मोड़ा। जिले के रानीखेत में एक युवक फर्जी दस्तावेज लेकर सेना में भाग लेने के लिए आया था जिसे कोर्ट के आदेशानुसार सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई है। बता दें कि फर्जी दस्तावेज लेकर सेना भर्ती में भाग लेने वाले अभियुक्त को न्यायिक मजिस्ट्रेट रानीखेत शिवानी नाहर की अदालत ने सश्रम कारावास और आर्थिक जुर्माने की सजा सुनाई है तथा कोर्ट के आदेश अनुसार अब भविष्य में अभियुक्त कोई भी प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल नहीं हो पाएगा। बता दे कि वह 2 मार्च 2021 को फर्जी दस्तावेजों के साथ बाजपुर से यहां पहुंचा था जिसे पुलिस ने पकड़ लिया और आरोपी के खिलाफ धारा 420, 467 ,468 ,471 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपित को जेल भेज दिया गया तथा अब अभियुक्त को दोषी पाए जाने पर सजा सुना दी गई है। अभियुक्त को 3 माह के सश्रम कारावास और ₹5000 अर्थदंड की सजा सुनाई गई है।