अल्मोड़ा:- दो पेटी शराब के साथ आरोपित गिरफ्तार

जिले में पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी करने के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कर रही है। बता दे कि पुलिस नशे की तस्करी करने वालों के खिलाफ लगातार चेकिंग अभियान चला रही है ऐसा ही मामला अल्मोड़ा से सामने आया है जहां चेकिंग अभियान के दौरान शहर फाटक रोड के पास लमगड़ा पुलिस ने आरोपी हरिश्चंद्र पुत्र धनीराम निवासी भूमका मुक्तेश्वर जिला नैनीताल को रोका और उसकी तलाशी ली।

तलाशी लेने पर आरोपित के कब्जे से दो पेटी अवैध देशी शराब बरामद की गई। मौके पर पुलिस ने शराब को सील कर आरोपित के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस का कहना है कि मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

Recent Posts