
अल्मोड़ा। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस इन दिनों लोकसभा चुनाव को देखते हुए काफी सतर्कता के साथ अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चेकिंग अभियान चला रही है।
बता दें कि विभिन्न थाना क्षेत्र की पुलिस अपने-अपने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रही है और पुलिस ने चौखुटिया में 15 पेटी शराब बरामद की है और आरोपित को गिरफ्तार भी कर लिया है। आज शनिवार को चौखुटिया पुलिस ने एक व्यक्ति से 15 पेटी देशी शराब की बरामद की है। एसएसपी देवेंद्र पींचा द्वारा सभी थाना चौकियो को चुनाव के दौरान मादक पदार्थों की तस्करी में सख्ती से रोक लगाने के निर्देश दिए हैं तथा चौखुटिया पुलिस ने इसी मामले में छापेमारी अभियान चलाया और गनाई कस्बे से साजिद हुसैन निवासी भगटवा भगतपुर मुरादाबाद के कब्जे से 15 पेटी देशी शराब भी बरामद की। पुलिस ने शराब को सीज कर दिया है तथा आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।