अल्मोड़ा:- पूर्व विधायक कैलाश शर्मा के अनुरोध को स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा इस मोटर मार्ग के सुधारीकरण हेतु स्वीकार करी इतनी धनराशि

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अल्मोड़ा कैलाश शर्मा के अनुरोध को स्वीकार करते हुवे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा अल्मोड़ा के अंतर्गत पवित्र बेतालेश्वर मंदिर समेत आसपास के ग्राम सभाओं -पहल, तलाड़, सैनार, बाड़ी, भनार, गरखूंट, विकास भवन, स्यालीधार, देवली, फड़का समेत लगभग से अधिक 10 गावों की बहुप्रतीक्षित मांग पूर्णतः क्षतिग्रस्त हो चुके “पहल बेतालेश्वर स्यालीधार” मोटर मार्ग के सुधारीकरण एवं डामरीकरण हेतु 222.25 लाख (दो करोड़ बाईस लाख पच्चीस हजार) की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दीं है।


मंगलवार को उत्तराखंड सरकार ने आधिकारिक घोषणा करते हुए इस बात की जानकारी साझा करते ही क्षेत्रवासियों मे ख़ुशी की लहर दौड़ गई।
यह मोटर मार्ग विगत कई वर्षों से पूर्णतया क्षतिग्रस्त हो चुका था और इसमें वाहनों का आवागमन लगभग बंद हो चुका था। अब इस मार्ग के सुधारीकरण एवं डामरीकरण का कार्य पूर्ण होने के बाद क्षेत्रवासियों को अल्मोड़ा, रानीखेत मुख्य मार्ग, विकास भवन, पवित्र बेतालेश्वर मंदिर आवागमन में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।अल्मोड़ा विधानसभा की इस बहुप्रतीक्षित मांग को पूर्ण करने के लिए क्षेत्रवासियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं विधानसभा अल्मोड़ा के विकास के लिए समर्पित होकर लगातार अनेकों विकास कार्यों को प्रदेश सरकार से निजी अनुरोध पर स्वीकृत करवा रहे भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अल्मोड़ा कैलाश शर्मा का आभार व्यक्त किया।
खबर प्राप्त होने के बाद ग्रामीणों के साथ
हवालबाग मंडल अध्यक्ष संजय बिष्ट, महामंत्री सुंदर मटियानी, मनीष बिष्ट, आनंद कनवाल, मनोज जोशी, कुंदन बिष्ट, बालम मेहता, ललित कनवाल, किशन बिष्ट, महेन्द्र रावत, हरीश ऐरी, मुकेश लटवाल, दीपक ऐरी, जीवन ऐरी समेत सैकड़ों क्षेत्रवासीयों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने कैलाश शर्मा का आभार एवं धन्यवाद प्रकट करते हुवे उनके प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की।