अल्मोड़ा| असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले 1,96000 श्रमिकों ने पिछले 17 माह में ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण कराया| इसमें फेरी लगाने वाले, घरेलू आंगनबाड़ी, आशा कार्यकर्ता शामिल है| अब इनका डाटा तैयार करके इनको सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना है|
बताते चले कि जिला श्रम प्रवर्तन कार्यालय की ओर से निशुल्क पंजीकरण कराने की शुरुआत 31 अगस्त 2021 से की गई| इसके माध्यम से 17 महीनों में 16 से 59 आयु के असंगठित क्षेत्र के 1,96000 श्रमिकों ने अपना पंजीकरण कराया है|
सहायक श्रम आयुक्त आशा पुरोहित के अनुसार इन श्रमिकों को सरकारी लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास किया जाएगा| पंजीकरण के बाद पीएमएसबीआई के तहत बीमा का लाभ देने की योजना है| दुर्घटना में श्रमिक की मृत्यु होने पर श्रमिकों को दो लाख रुपए का दुर्घटना बीमा मिलेगा|