
अल्मोड़ा। नगर में अंकिता हत्याकांड को लेकर आम आदमी पार्टी यूथ विंग द्वारा सीबीआई जांच की मांग की गई है। बता दें कि सीबीआई जांच कराने के साथ-साथ आम आदमी पार्टी यूथ विंग ने वीआईपी का नाम उजागर करने की मांग भी की है। इस मामले में बीते 9 दिसंबर 2022 को शुक्रवार के दिन यूथ विंग के कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क में खूब प्रदर्शन किया और तमाम जनप्रतिनिधियों के लिए चूड़ियां भेजी। साथ में यूथ विंग ने कहा कि अगर मांग पूरी नहीं हुई तो वह सड़कों में उतरकर आंदोलन करेंगे। वक्ताओं का कहना था कि हत्याकांड को 3 माह से भी अधिक समय हो गया है मगर अब तक इस मामले में सीबीआई की जांच नहीं हुई और वीआईपी का नाम भी अभी तक किसी को पता नहीं चल पाया है। सरकार चुप बैठी है भाजपा सरकार में लगातार महिलाओं के अपराध बढ़ रहे हैं। उन लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच और वीआईपी का नाम उजागर नहीं होता तो आम आदमी पार्टी आंदोलन करेगी। बता दें कि इस दौरान यूथ विंग जिला अध्यक्ष दानिश कुरैशी, मनीष मेहता, तनुज मेहता, किरण आर्य, सूरज आर्य, सुनील टम्टा, अन्नू भट्ट समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
