अल्मोड़ा:- रानीखेत में मेले के दौरान अधड़ से गिरा पेड़….. एक की मौत ,आठ घायल

अल्मोड़ा। जिले के रानीखेत से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां पर उर्स मेंले के आयोजन के दौरान आंधी तूफान के कारण पेड़ गिर गया। बता दे कि शनिवार के दोपहर बाद मौसम बदलने के कारण काफी हवाएं चली और इससे रानीखेत में एक पेड़ गिरने से व्यापारी की मौत हो गई है जबकि अन्य आठ लोग घायल हो चुके हैं।

रानीखेत में आंधी तूफान ने काफी दहशत फैलाई है यहां पर आयोजित उर्स मेले के दौरान तेज हवा से पेड़ गिरने के कारण व्यापारी की मौत हो गई है और घायलों को उपचार के लिए उप जिला चिकित्सालय भेजा गया है इसके अलावा तीन घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। बता दें कि तेज आंधी के दौरान जो टिन उड़े थे उनकी चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया और पेड़ गिरने के कारण व्यापारी संजू देवल निवासी बाजपुर यूएस नगर की मौके पर मौत हो गई इस दौरान कई लोग घायल भी हो गए।