![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
अल्मोड़ा त्यौहारीय सीजन और आगामी चुनाव को देखते हुए भारत तथा नेपाल सीमा पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। बता दें कि सशस्त्र सीमा बल के क्षेत्रक मुख्यालय अल्मोड़ा के महानिरीक्षक डीएन भोम्बे के अनुसार भारत और नेपाल की सीमा पर दोहरी नागरिकता के मामले सामने आए हैं जिनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा रही है और सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों व स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर काम किया जा रहा है तथा एसएसबी क्षेत्रक मुख्यालय अल्मोड़ा के उपमहानिरीक्षक डीएन भोम्बे द्वारा पत्रकार वार्ता के दौरान बताया गया की 254 किलोमीटर लंबी भारत- नेपाल सीमा पर काला पानी से लेकर टनकपुर तक कुल 54 बॉर्डर आउटपोस्ट है और अत्याधुनिक उपकरणों से सीमा पर सुरक्षा की जा रही है।
सीसीटीवी कैमरे भी निगरानी कर रहे हैं और मशीनों के माध्यम से धारचूला झूलाघाट में सामान की चेकिंग की जा रही है तथा हर प्रकार की अवैध गतिविधियों पर भी पुलिस की नजर है। बता दे कि सीमा गांवों में दोहरी नागरिकता के कुछ मामले सामने आए हैं जिन पर लगातार नजर रखी जा रही है। बता दे कि भारत और नेपाल सीमा पर तीन मोटर पुल बन रहे हैं जिसके बाद आवागमन में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी। इसके साथ ही डीआईजी भोम्बे द्वारा यह भी कहा गया कि मानव और वन्य जीव तस्करी को रोकने के लिए प्राथमिकता से कार्य किया जा रहा है और इसके लिए अलग टीम बनाई गई है।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)