
अल्मोड़ा। जिले में पुलिस लगातार अवैध नशे के वितरण के खिलाफ अभियान चला रही है। बता दें कि उत्तराखंड राज्य में विभिन्न जिलों के विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस अपने-अपने स्तर पर लगातार नशे के विरुद्ध अभियान चला रही है और इस अभियान के दौरान ही अल्मोड़ा के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस ने कई आरोपितों के खिलाफ कार्यवाही की है।
बता दे कि एक ऐसा ही मामला फिर से अल्मोड़ा जिले से सामने आया है जहां पर चाय की दुकान में शराब परोसने वाले आरोपित व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक बीते गुरुवार की रात को गश्त के दौरान उन्हें सूचना मिली थी कि प्रदीप चम्याल दुकान में शराब परोस रहा है जिसके बाद टीम छापेमारी के लिए पहुंच गई। इस वक्त कुछ लोग शराब पीते हुए पकड़े गए और पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
