
अल्मोड़ा। जिले में नंदा देवी मेले के दौरान एक व्यक्ति के साथ मारपीट की गई जिसके बाद 8 दिन तक उपचार के बाद व्यक्ति ने दम तोड़ दिया है। जानकारी के मुताबिक एडम्स निवासी कविता सोराड़ी ने तहरीर देते हुए कहा है कि नंदा देवी मेले के दौरान 3 सितंबर को कुछ अज्ञात लोगों ने उनके पति हेमचंद्र सोराड़ी के साथ मारपीट की थी, मारपीट में उन्हें गंभीर चोट आ गई और उनके सिर पर 12 टांके लगाने पड़े इसके बाद उन्हें हल्द्वानी रेफर कर दिया गया और वहां उन्हें उपचार मिलने लगा 8 दिन तक चले उपचार के बाद 12 सितंबर को उनकी मौत हो गई। महिला ने पुलिस से मारपीट करने वाले अज्ञात आरोपियों का पता लगाकर कार्यवाही करने की मांग की है। इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है तथा जल्द से जल्द आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश भी की जा रही है।