अल्मोड़ा:- जिले के इस गांव में आज दिन दहाड़े आ गया तेंदुआ…. मचा हड़कंप

अल्मोड़ा जिले के मेल्टी गांव में आज दिन दहाड़े तेंदुआ आ धमका जिससे लोगों में काफी डर का माहौल व्याप्त हो गया। चौखुटिया के मेल्टी गांव में आज शुक्रवार को गुलदार दिखाई देने से लोगों में काफी हड़कंप मच गया। बच्चों को स्कूल से लाते समय यह गुलदार देखा गया तथा ग्रामीणों के हंगामा के बाद गुलदार भाग गया लेकिन आसपास के क्षेत्र में गुलदार दिखाई देने से काफी भय का माहौल है। गांव वालों के अनुसार काफी समय से आसपास के क्षेत्र में भी गुलदार का भय बना है और अनेक स्थानों पर मवेशियों को भी गुलदार ने अपना निवाला बनाया है जिससे लोग काफी डरे हुए हैं और वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग की गई है।

Leave a Reply