अल्मोड़ा:- क्षेत्र की समस्याओं को लेकर जिला अधिकारी को प्रतिनिधि मंडल ने सौंपा ज्ञापन

अल्मोड़ा। जिले की जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी अंशुल सिंह से प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की इस दौरान समस्याओं के समाधान हेतु उन्हें ज्ञापन भी दिया। प्रतिनिधि मंडल में शामिल लोगों ने लमगड़ा- वमनस्वाल- गरुणाबाज मोटर मार्ग पर डामरीकरण और चायखान के प्राथमिक विद्यालय के क्षतिग्रस्त भवन की मरम्मत करवाने का अनुरोध किया है और कहा है कि गांव में दैवी आपदा से काफी नुकसान हो गया है इसलिए क्षतिग्रस्त मार्ग की मरम्मत करने का अनुरोध भी उनके द्वारा किया गया। जिलाधिकारी से भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश मंत्री दीपक पांडे के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने भेट की।

Leave a Reply