
अल्मोड़ा। प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में डीएलएड प्रशिक्षुओं को शामिल करने की मांग की है। इस मामले में अभिभावकों के एक शिष्टमंडल ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी अंशुल सिंह को ज्ञापन सौंप उनके पाल्यों के हित में अपने स्तर से कार्यवाही करने की मांग की गई।
ज्ञापन में अभिभावकों ने कहा कि डीएलएड प्रशिक्षण सत्र 2021-22 के प्रशिक्षुओं के प्रशिक्षण का अधिकांश भाग वर्तमान में पूरा हो चुका है। लेकिन परीक्षा कार्य अभी पूरा नहीं हो पाया है जो नवंबर माह के अंतिम सप्ताह या दिसंबर प्रथम सप्ताह तक प्रस्तावित है। वर्तमान में सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। लेकिन इस परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए प्रशिक्षण पूरा होना आवश्यक है। अगर प्रशिक्षण पूरा होने से पहले भर्ती परीक्षा शुरू की जाती है तो कई प्रशिक्षु भर्ती के लिए आवेदन करने से वंचित हो जाएंगे। डीएलएड प्रशिक्षु इसको लेकर काफी मानसिक तनाव मे है।
अभिभावकों ने शिक्षक भर्ती में आवेदन की अंतिम तिथि को दस से पंद्रह दिसम्बर तक निर्धारित करने की मांग की है ताकि उनके पाल्यों को भी आवेदन करने का अवसर मिल पाएं। अभिभावकों का कहना है कि इससे पहले हुई प्राथमिक भर्ती परीक्षा में आवेदन के लिए अधिकतम एक्कीस दिन का समय दिया गया था, जिसे बढ़ाकर एक माह करने की मांग की है।
अभिभावकों ने जिलाधिकारी से अपने स्तर से शासन को पत्र प्रेषित कर मामले से शासन के उच्चाधिकारियों को अवगत कराने की मांग की है। डीएम द्वारा शिष्टमंडल को मामले में उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
ज्ञापन सौंपने वालों में राजेंद्र सिंह, पुष्करानंद पांडेय, दीपक कनवाल, नारायण सिंह, रघुबर सिंह नेगी, कुसुम पांडेय, हेमा देवी, दया जोशी, हिमानी शर्मा समेत अन्य अभिभावक मौजूद रहे।


