Almora -: मेडिकल कॉलेज में पहली काउंसलिंग के बाद भी 9 सीटें खाली

अल्मोड़ा| इस बार मेडिकल कॉलेज को एक लंबे समय बाद मान्यता मिली है| कॉलेज को राज्य कोटे से 85 और ऑल इंडिया कोटा से 15 एमबीबीएस सीटों के लिए मान्यता मिली है| सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्वेदिक एवं शोध संस्थान अल्मोड़ा में पहली काउंसलिंग के आधार पर प्रवेश लेकर 76 डॉक्टरी की शिक्षा ग्रहण करने के लिए पूरी तरह तैयार है| जिन्होंने कॉलेज में प्रवेश ले लिया है| लेकिन


पहली काउंसलिंग के बाद भी कॉलेज में राज्य कोटि की 9 सीटें रिक्त रह गई है लेकिन यह उम्मीद जताई जा रही है कि दूसरी काउंसलिंग में सीटें पूरी तरह भर जाएगी| ऑल इंडिया कोटा से अब तक प्रवेश प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है| बीते दिनों राज्य कोटि के लिए प्रवेश प्रक्रिया संपन्न हुई| इस दौरान कॉलेज में कुल 76 अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया| राज्य कोटे में भी अब कॉलेज में 9 सीटें बची है| पहली काउंसलिंग के आधार पर पहले चरण में प्रवेश प्रक्रिया भी संपन्न हो चुकी है| प्राचार्य मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा डॉ सीपी भैंसोड़ा ने कहा कि 76 को प्रवेश दे दिया गया है| अब 15 फरवरी से कक्षाएं संचालित होगी और अन्य सीटों पर भी जल्द प्रवेश दिया जाएगा|